यह कलियों के झुर्मुट में
रस है बहुत ! :)
कुछ छोटी-छोटी
अधखिली-सी कलियाँ
कुछ बड़ी
फूल में बदलती हुई
और
कुछ अभी तक अनखिली
भीतर से झाकती हुई
यह सब मन को आनंद-विभोर कर जाती हैं
मुझे भी
एक ऐसा ही
“सुंदर-लुभावना-मनमोहक” सा झुर्मुट बनना है
कि
मेरा खिलना
किसी एक रंग के नही
बल्कि
कई सारे, तरह-तरह के
छोटे-बड़े, खिले-अधखिले
ख्वाहिशों
के रंग-बिरंगे पंखुड़ियों के खिलने से
पूरा होता हुआ दिखाई दे.......! :)
~~~
No comments:
Post a Comment